pH Full Form in Hindi – pH का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है?

pH Full Form in Hindi
2.7/5 - (4 votes)

नमस्कार मित्रों आपका हमारे इस केमिस्ट्री के ब्लॉग में एक बार फिर से बहुत स्वागत है। आज हम जानने वाले हैं कि pH Full Form in Hindi क्या होता है। रसायन विज्ञान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पदार्थों को अम्लीयता और क्षारीयता के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। परंतु अम्लीय और क्षारीय विलयन की अम्लीय और क्षारीयता निर्धारित करने के लिए एक पैमाना होता है और एक मानक भी होता है, जिसे रसायन विज्ञान में pH कहा गया है। pH ka matlab अच्छी तरीके से जानने के लिए हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहे हैं।

अगर आप केमिस्ट्री के स्टूडेंट हैं तो आपको pH Full Form in Hindi यानि कि pH का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है के बारे में ज़रूर पता होना चाहिए। इसलिए आप आज बहुत महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानने वाले हैं यह प्रश्न कुछ इस प्रकार हो सकते हैं कि pH ka pura naam bataiye, पीएच को ज्ञात करने वाले वैज्ञानिक का नाम क्या है? Potential of Hydrogen meaning in Hindi, pH value in Hindi आदि। इसलिए इन सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आपका इन से संबंधित कोई भी प्रश्न बाकी ना रह जाए।

pH का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है?

पीएच का पूरा नाम अर्थात pH Full Form in Hindi पोटेंशियल ऑफ हाइड्रोजन होता है। रसायन विज्ञान के अंतर्गत है काफी महत्वपूर्ण विषय है। वैज्ञानिक सोरेन सोरेनसन ने किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन के आयन की सांद्रता अर्थात concentration को मापने का एक मात्रक बनाया जिसे pH कहते हैं। तथा जिस पैमाने से किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन की सांद्रता का निर्धारण किया जाता है उसे पीएच स्केल कहते हैं।

TNT Full Form In Hindi

pH क्या है?

हम अपने आर्टिकल pH Full Form in Hindi के माध्यम से अब आपको बहुत ही आसान भाषा में यह समझाने का प्रयास करेंगे कि आखिर पीएच होता क्या है। तो आप इसे इस प्रकार समझ सकते हैं कि किसी विलयन की अम्लीयता या क्षरीयता को मापने के लिए हम जिस मानक का प्रयोग करते है, उसे pH कहते हैं या Potential of Hydrogen कहते हैं।

pH स्केल को समझाइए तथा इसका प्रयोग किस प्रकार किया जाता है?

पीएच स्केल के द्वारा किसी पदार्थ की अम्लीयता और क्षरियता को परिभाषित करते हैं। अपने ये तो जान लिया की pH kya hai या pH man ka full form क्या होता है। अब हम आपको इस स्केल का प्रयोग करना बताएंगे।

यदि किसी विलयन का पीएच 0 और 6.9 के बीच में पाया जाता है, तो ऐसा पदार्थ या विलयन अम्लीय कहलाता है। और यदि किसी पदार्थ या विलयन का pH 7.1 से लेकर 14 के बीच होता है तो इस प्रकार के पदार्थों को क्षारीय पदार्थ कहते हैं।

जैसे-जैसे पीएच का मान बढ़ता जाता है वैसे वैसे किसी पदार्थ की अम्लीयता कम होती जाती है। उदाहरण के लिए यदि किसी विलयन का पीएच 4 है और किसी अन्य विलयन का पीएच 5 है तो जिस विलयन का पीएच 4 है उसकी अम्लीयता ज्यादा होगी। इसी प्रकार यदि हम क्षारीयता को देखें तो जिस प्रकार पीएच का मान घटता जाता है, क्षरीयता का मान कम होता जाता है।

pH मापने का तरीका क्या है

pH का फार्मूला क्या होता है?

चलिए अब हम अपने आर्टिकल pH Full Form in Hindi के माध्यम से pH फार्मूला के बारे में एक संक्षेप चर्चा कर लेते हैं। अब हम आपको पीएच का फार्मूला बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग करके आप किसी विलयन का पीएच ज्ञात कर सकते हैं।

pH का फार्मूला इस प्रकार है –

pH = -log [h3O+] या  log [H +]

उपरोक्त दिए गए फार्मूले के आधार पर यह कहा जा सकता है कि किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन सांद्रता के  ऋणात्मक लघुगणक को उस विलयन का पीएच कहते हैं। Formula में दिया गया h3O+ का मान उस विलयन में उपस्थित हाइड्रजन आयन की संख्या के बराबर होता है। जब इस संख्या का नेगेटिव logarithm लेते हैं, तब pH का मान प्राप्त होता है।

pOH क्या है?

pOH किसी क्षारीय विलयन के क्षारीयता को ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त होता है। इसका मान उस विलयन में उपस्थित हाइड्रोनियम आयन की संख्या का ऋणात्मक लघुगणक के बराबर होता है।

इसका फार्मूला इस प्रकार होता है –

pOH = -log [OH-]

आप किसी अम्लीय विलयन का pOH भी ज्ञात कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस विलयन के pH मान को 14 में से minus कर देना है।

उदाहरण के लिए यदि किसी अम्लीय विलयन का pH 4 है तो इसका pOH का मान 14-4 = 10 होगा। आशा करते हैं आपको pH और pOH दोनो के विषय में जरूर समझ आया होगा। चलिए दोस्तों अब pH मान से संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों की बात कर लेते हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत पूछे जाते हैं।

रसायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं?

pH Full Form in Hindi से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न व उत्तर

Ques. Full form of pH in chemistry क्या होता है? What is full form of pH?

Ans. pH का फुल फॉर्म Potential of Hydrogen होता है।

Ques. आसुत जल के pH का मान क्या होता है? What is the pH of distilled water?

Ans. आसुत जल के pH का मन 7 होता है। ऐसे विलयन को उदासीन भी कहते हैं। क्युकी ये न तो अम्लीय प्रकृति के होते हैं, ना ही क्षारीय प्रकृति के।

Ques. पीने के पानी का पीएच मान कितना होता है? What is the value of pH of drinking water?

Ans. पीने के पानी का पीएच मान सामान्यता  6.5 – 8.5 के बीच होता है।

Ques. pH स्केल को सर्वप्रथम किसने दिया था? Who gave the pH scale very first time?

Ans. pH scale को सबसे पहले वैज्ञानिक सोरेन सोरेनशन ने दिया था।

Ques. दूध का समानयता pH कितना होता है? What is the pH of milk at normal temperature?

Ans. सामान्यता दूध का pH 6.5 से 6.7 के बीच होता है। यह मान 25डिग्री सेल्सियस पर होता है।

निष्कर्ष

एक विस्तार चर्चा के बाद आज हमने जिन टॉपिक्स के बारे में चर्चा की, आशा करता हूं आपको वो टॉपिक जैसे की pH Full Form in Hindi, pH ka pura naam bataiye, pH ka full form, pH का फुल फॉर्म हिंदी में आदि पूर्णता समझ में आ गए होंगे। फिर भी यदि इनसे संबंधित आपका कोई भी प्रश्न बाकी रह गया है, तो आप इस आर्टिकल के अंत में कमेंट सेक्शन में हमसे अपने प्रश्न को पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *