कार्बन मोनोऑक्साइड क्या है? सूत्र, नाम, उपयोग, प्रभाव, गुण तथा मुख्य स्रोत

कार्बन मोनोऑक्साइड
5/5 - (1 vote)

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कार्बन मोनोऑक्साइड क्या है? Carbon Monoxide का सूत्र क्या होता है कार्बन मोनोऑक्साइड के उपयोग क्या-क्या होते हैं तथा इसके प्रभाव क्या होते हैं इसके बारे में बताएंगे इसके साथ हम आपको Carbon Monoxide के गुण क्या होते हैं तथा इसके मुख्य स्रोत क्या है इसके बारे में बताएंगे। Carbon Monoxide एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है इस टॉपिक के बारे में अक्सर परीक्षाओं में पूछ लिया जाता है इसलिए आपको Carbon Monoxide के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

इससे पिछले आर्टिकल में हमने आपको हाइड्रोकार्बन क्या है? इसके बारे में विस्तार के साथ बताया। जो एक महत्वपूर्ण टॉपिक है इस महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में यदि आपने अभी तक नहीं पड़ा है तो आप हमारी इस वेबसाइट से इस टॉपिक को पढ़ सकते हैं। आज हम आपको Carbon Monoxide क्या है इसका सूत्र क्या होता है इसके गुण तथा उपयोग क्या होते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं यदि आप Carbon Monoxide के बारे में विस्तार के साथ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि यह टॉपिक आपको अच्छे से समझ में आ सके।

कार्बन मोनोऑक्साइड क्या है?

Carbon Monoxide एक रंगहीन गंदहीन तथा स्वादहीन गैस होती है यह एक ज्वलनशील गैस है यह गैस घर के अंदर और बाहर पाई जाने वाली सबसे खतरनाक गैस में से एक है मनुष्य इस गैस को सूघने में असमर्थ होता है। Carbon Monoxide के उच्च स्तर पर लंबे समय तक संपर्क में रहने से Carbon Monoxideड विषक्ता हो सकती है। यह गैस कम मात्रा में कुछ कार्यों में उपयोगी हो सकती है। यह एक प्रकार की जहरीली गैस होती है।

1 से 30 तत्वों के नाम

इससे ऊपर के लेख में हमने आपको Carbon Monoxide क्या है? इसके बारे में बताया है अब हम आपको Carbon Monoxide का सूत्र क्या होता है इसके बारे में बताएँगे। तो बिना किसी देरी के आइए जानते हैं Carbon Monoxide के सूत्र के बारे में।

Carbon Monoxide एक कार्बन और एक ऑक्सीजन परमाणु के त्रिक आबंध के द्वारा बना होता है इसका अणु सूत्र CO होता है। यह सांस के द्वारा हमारे फेफड़ों में चली जाती है और हीमोग्लोबिन के साथ जुड़कर प्रबल बंध बनाती है। यह बंध आसानी से नहीं टूटता है। इस स्थिति में हिमोग्लोबिन ऑक्सीजन के साथ जुड़ नहीं पाता है जिस कारण ऊतकों में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और उपापचयी क्रियाएं धीमी हो जाती हैं जिस कारण मनुष्य की मृत्यु हो जाती है इस प्रकार हम कह सकते हैं कि Carbon Monoxide एक जहरीली गैस है जो जानलेवा साबित हो सकती है।

कार्बन मोनोऑक्साइड का सूत्र = CO

कार्बन मोनोऑक्साइड का सूत्र
कार्बन मोनोऑक्साइड का सूत्र

कार्बन मोनोऑक्साइड के मुख्य स्रोत

इससे ऊपर के लेख में हमने आपको Carbon Monoxide क्या है? तथा कार्बन मोनोऑक्साइड के सूत्र के बारे में बताया है। अब हम आपको Carbon Monoxide के मुख्य स्रोत के बारे में बताएँगे।

Carbon Monoxide के प्राकृतिक स्त्रोत निम्नलिखित हैं।

  1. जंगल की आग
  2. ज्वालामुखी विस्फोट
  3. कोयले की खान

कार्बन मोनोऑक्साइड के प्रभाव

Carbon Monoxide के प्रभाव निम्नलिखित हैं।

  • चक्कर आना
  • धुंधली दृष्टि
  • याददाश्त में कमी
  • बहुत अधिक थकान
  • अंततः बेहोशी

कार्बन मोनोऑक्साइड के गुण

ऊपर के आर्टिकल में हमने आपको कार्बन मोनोऑक्साइड क्या है, Carbon Monoxide का सूत्र तथा कार्बन मोनोऑक्साइड के मुख्य स्रोत तथा Carbon Monoxide के प्रभाव के बारे में बताया है अब हम आपको Carbon Monoxide के गुण कौन-कौन से होते हैं उसके बारे में बताएंगे। बिना किसी देरी के आइए जानते हैं Carbon Monoxide के गुण कौन से होते हैं इसके बारे में।

  • Carbon Monoxide रंगहीन गंदहीन तथा विषैली गैस होती है।
  • Carbon Monoxide जल में अल्प विलय होती है।
  • Carbon Monoxide का घनत्व वायु के घनत्व के समान होता है।
  • यह गैस हमारे शरीर के लिए अति विषैली गैस होती है।
  • यह गैस हमारे शरीर में उपस्थित लाल रक्त कणिकाओं के हीमोग्लोबिन में ऑक्सीजन के मिलने से होती है जिससे सारी में ऑक्सीजन की कमी आ जाती है जिस कारण मनुष्य की मृत्यु भी हो सकती है।
  • यह गैस वायु में नीली ज्वाला के साथ जलती है।
  • Carbon Monoxide गैस सल्फर वाष्प के साथ मिलकर कार्बोनेल सल्फाइड (COS) बनाती है।

ग्रीन हाइड्रोजन क्या है?

कार्बन मोनोऑक्साइड के उपयोग

ऊपर के आर्टिकल में हमने आपको Carbon Monoxide क्या है, Carbon Monoxide का सूत्र तथा Carbon Monoxide के मुख्य स्रोत तथा Carbon Monoxide के प्रभाव व Carbon Monoxide के गुण के बारे में बताया है। अब हम आपको कार्बन मोनोऑक्साइड के योग्य के बारे में बताएंगे। Carbon Monoxide के उपयोग निम्नलिखित हैं।

  • कार्बोनिल विधि द्वारा Carbon Monoxide का उपयोग निकेल धातु के शोधन तथा निष्कर्षण में किया जाता है।
  • कार्बन मोनोऑक्साइड का उपयोग सोडियम फॉर्मेट के निर्माण में होता है।
  • धातु ऑक्साइड का धातु अपचयन करने में Carbon Monoxide का उपयोग किया जाता है।
  • Carbon Monoxide का उपयोग संश्लेषण गैस और प्रोड्यूसर गैस के रूप में किया जाता है।
  • Carbon Monoxide का उपयोग कार्बोनिल क्लोराइड (फ़ॉसजीन) के निर्माण में किया जाता है।

<yoastmark class=

बफर विलयन किसे कहते हैं

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – कार्बन मोनोऑक्साइड से क्या होता है?

उत्तर – जब कोयले को अपर्याप्त वायु में नियंत्रित मात्रा में जलाया जाता है तो इस प्रकार उत्पादक गैस का निर्माण होता है यह गैस कार्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन का मिश्रण होती हैं। Carbon Monoxide गैस एक दहन शील गैस होती है।

प्रश्न – कार्बन मोनोऑक्साइड मानव जीवन को कैसे प्रभावित कर सकता है?

उत्तर – Carbon Monoxide की अधिकता के कारण शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कम होने लगता है। यदि आप कार्बन मोनोऑक्साइड के संपर्क में ज्यादा देर तक रहते हैं तो Carbon Monoxide आपके शरीर में हीमोग्लोबिन में चला जाता है जिससे हीमोग्लोबिन में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।

हाइड्रोजन बंध क्या है?

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल आर्टिकल में हमने आपको कार्बन मोनोऑक्साइड क्या है, Carbon Monoxide का सूत्र, कार्बन मोनोऑक्साइड के मुख्य स्रोत और Carbon Monoxide के प्रभाव व Carbon Monoxide के गुण के बारे में बताया है। आशा करता हूँ आपको Carbon Monoxide से संबंधित है यह जानकारी पसंद आई होगी।

यदि आपको कार्बन मोनोऑक्साइड से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी प्रकार के आर्टिकल के आर्टिकल की जानकारी हम अपने इस वेबसाइट पर देते रहते है। इसी प्रकार की अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए “हिदी केमिस्ट्री” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *