द्रव किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं? Liquid in Hindi

द्रव किसे कहते हैं
Rate this post

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे आर्टिकल द्रव किसे कहते हैं में बहुत स्वागत है। हमारे आस पास बहुत सारे ऐसे पदार्थ और द्रव होते हैं जिनकी हमें अपने दैनिक जीवन में बहुत आवश्यकता होती है। परंतु हम उन द्रवों को केवल सीमित जानकारी तक ही जान पाते हैं। द्रवों से संबंधित बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न आज हम आपको बताएंगे। और क्या आप जानते हैं की द्रवों का हमारे जीवन में कितना महत्व है। सभी प्रश्नों के उत्तर आज आपको इस लेख में मिलेंगे।

आज हम जिन प्रश्नों के उत्तर जानने वाले हैं वे इस प्रकार हैं कि द्रव किसे कहते हैं और इन के कितने प्रकार होते हैं? द्रवों के गुण बताइए। आदर्श द्रव किसे कहते हैं? जलीय द्रव किसे कहते हैं? द्रव और द्रव्य में अंतर, द्रव की परिभाषा उदाहरण सहित, द्रव का अर्थ आदि। तो चलिए शुरू करते हैं अपना आज का लेख बिना किसी देर के।

द्रव किसे कहते हैं? What is Liquid in Hindi?

क्या आप जानते है कि द्रव किसे कहते हैं? द्रव एक ऐसे तरल पदार्थ को कहा जाता है जिसका आकार निश्चित नही होता द्रव कहलाते हैं। परंतु यहां एक बात नोटिस करी जाती है कि द्रव का आयतन निश्चित रहता है। द्रवों को जिस आकार के बर्तन में रखा जाता है यह उन्हीं बर्तनों का आकार ग्रहण कर लेते हैं इसलिए कहा जाता है कि द्रवों का आकार निश्चित नहीं होता है।

example of liquid

 

हम सभी अपने जीवन यापन को चलाने के लिए जल का सेवन करते हैं जो कि एक प्रकार का यूनिवर्सल द्रव है। द्रव के अन्य उदाहरण दूध, छाछ, तेल, शराब, खून, जूस आदि हैं।

विलायक किसे कहते हैं?

द्रव कितने प्रकार के होते हैं? There are how many types of Liquids?

द्रवो के निम्नलिखित पांच प्रकार हैं –

विलयन

जब किसी विलायक में विलेय पदार्थ घुल कर एक समांगी मिश्रण तैयार करता है तो इस मिश्रण को विलयन कहते हैं। उदाहरण के लिए जल और चीनी से बना शरबत।

निलंबन

ऐसे द्रवों में विलय पदार्थ के कण आकार में बड़े होते हैं और इन द्रवों को कुछ समय रखे रहने पर ये कण इस द्रव की तली पर इकट्ठे हो जाते हैं। उदाहरण के लिए जल और रेत से बना मिश्रण।

विलायक

प्रकृति में विलायक अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जो अपने अंदर विलय पदार्थों को घोलने की क्षमता रखते हैं। उदाहरण के लिए जल, खनिज तेल आदि

वायु मिश्रण द्रव

इस प्रकार के द्रवों का प्रयोग कोल्ड ड्रिंक्स या फिर शराब इंडस्ट्री में करते हैं। द्रवों में उच्च दाब लगाकर गैसों को घोल दिया जाता है। जब आप कोल्ड ड्रिंक खोलते हैं तो उसमें से गैस बुलबुले के रूप में बाहर आती है, इसी को वायु मिश्रण कहते हैं।

पायस या इमलशन

जब दो ऐसे द्रवों को आपस में मिलाया जाता है जो कि एक दूसरे में घूलते नहीं हो तो यह पायस या इमल्शन का निर्माण करते हैं। उदाहरण के लिए जल और कुकिंग ऑयल का मिश्रण।

द्रव अवस्था के गुण क्या है? What are the characteristics of liquid state?

दोस्तों अब हम अपने आर्टिकल द्रव किसे कहते हैं में इस पैराग्राफ के अंदर आपको द्रव अवस्था के गुणों की व्याख्या करेंगे अतः आप इन्हे ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि आपका कोई डाउट ना रह जाए। द्रव अवस्था के गुण निम्न प्रकार हैं-

  1. द्रवों का कोई आकार नहीं होता है अर्थात इनका आखर अनिश्चित होता है। इस बात की पुष्टि इस बात से होती है कि आप द्रवों को जिस भी पात्र में रख देंगे यह द्रव उसी का आकार ग्रहण कर लेते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपने एक कटोरी में कोई द्रव भरा है तो वह उस कटोरी के आकार को ग्रहण कर लेगा और यदि आपने उस कटोरी का द्रव गिलास में डाल दिया है तो यह द्रव उस गिलास को अपना आकार बना लेगा।
  2. दूसरा महत्वपूर्ण गुण यह है कि द्रवों का आयतन निश्चित होता है। आइए इस बात को एक उदाहरण से समझते हैं: मान लीजिए यदि आपने 1 लीटर जल को एक बड़े से मग में भरा है, अब आप इस मग वाले जल को किसी अन्य बड़े बर्तन में डाल देंगे तब भी द्रव का आयतन सिर्फ एक लीटर ही रहता है। अतः यह कहा जा सकता है कि द्रव का आयतन निश्चित होता है।
  3. द्रवों में compressibility का गुण थोड़ा कम पाया जाता है। इसको संपीड्यता भी कहते हैं। द्रवों में संपीडयता का मान गैस की तुलना में कम होता है परंतु ठोस की तुलना में अधिक होता है। अतः ये भी कहा जा सकता है की ठोसों में संपीड्यता बिलकुल न के बराबर ही होती है।
  4. द्रव पदार्थों का घनत्व ठोस पदार्थों से कम और गैस पदार्थों से ज्यादा होता है। क्योंकि ठोस की तुलना में द्रव में अणु थोड़ी दूरी पर होते हैं।
  5. ठोस की अपेक्षा द्रवों में प्रवाह का गुण अत्यधिक पाया जाता है। ठोस पदार्थों में प्रवाह का गुण बहुत बहुत कम या फिर कहे तो न के बराबर होता है।
  6. द्रव पदार्थों के पास श्यानता का गुण होता है। श्यानता का तात्पर्य बहने के गुण से है। श्यानता को ऐसे भी परिभाषित किया जा सकता है की किसी द्रव के बहने का प्रतिरोध करना श्यानता कहलाता है। जो द्रव आसानी से बह जाता है उसकी श्यानता कम होती है और जो द्रव आसानी से नहीं बह पाता है उसकी श्यानता अधिक होती है।

आदर्श द्रव किसे कहते हैं? What is ideal liquid?

वह द्रव आदर्श द्रव कहलाता है जिसमें श्यानता और संपीड्यता का मान शून्य के बराबर हो। आपकी जानकारी के लिए एक बात बता दी जाए अभी तक कोई भी आदर्श द्रव की खोज नही हो पाई है।

संपीड्यता शून्य होने का तात्पर्य यह है कि यदि किसी द्रव पर हम बल लगाएं और उस द्रव के आयतन और घनत्व में कोई परिवर्तन ना हो। श्यानता शून्य होने का तात्पर्य इस बात से है कि किसी द्रव के बहते समय उसकी विभिन्न प्लेटों के मध्य लगने वाला घर्षण बल जीरो होना चाहिए।

कोशिका द्रव किसे कहते हैं? What is Cytoplasm?

किसी कोशिका में कोशिका झिल्ली के अंदर केंद्र को छोड़कर बचे हुए संपूर्ण भाग को कोशिका द्रव्य नाम से जाना जाता है। कोशिका द्रव्य प्रत्येक कोशिका में पाया जाता है। इसे साइटोप्लाज्म (Cytoplasm) भी कहा जाता है। कोशिका द्रव्य पदार्थ चिपचिपा और पारदर्शी होता है।

जलीय द्रव किसे कहते हैं? What is Aqueous liquid?

नेत्र के अंदर कॉर्निया तथा लेंस के मध्य में एक पारदर्शी द्रव भरा हुआ होता है, जिसे जलीय द्रव कहा जाता है।

द्रव और द्रव्य में अंतर क्या है? What is difference between liquid and matter?

द्रव एक तरल पदार्थ होता है जबकि द्रव्य कुछ भी हो सकता है अर्थात तरल, ठोस अथवा गैस।

द्रव vs द्रव्य

विलयन किसे कहते हैं?

निष्कर्ष

प्रतियोगी परीक्षाओं में द्रव से संबंधित बहुत से महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं। अतः यह आर्टिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। आशा करता हूँ आपको यह लेख बहुत आया होगा। लेख से जुड़े जानकारी लेने के लिए कॉमेंट करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *