बेंजीन का सूत्र क्या है इसके उपयोग, उदाहरण तथा बेंजीन बनाने की विधि

बेंजीन का सूत्र
3.8/5 - (6 votes)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी रसायन विज्ञान के इस बेहतरीन वेबसाइट पर। आज हम आपको एक रासायनिक पदार्थ के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तथा हमारे आज के टॉपिक का नाम है बेंजीन का सूत्र। बेंजीन के बारे में साधारणता तो सभी रसायन विज्ञान के छात्रों ने अवश्य सुना होगा। आपके ज्ञान को एक नया आयाम देने के लिए हम इस लेख को आपके लिए लेकर आए हैं। बेंजीन क्या है, Benzene Ki Sanrachna क्या होती है ऐसे ही महत्वपूर्ण बातों को लेकर आज की चर्चा करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारी वेबसाइट पर प्रत्येक आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं तथा उससे कुछ ज्ञान हासिल करते हैं। आपको यहां पर प्रतिदिन एक नया लेख पढ़ने को मिलता है। 

हम आज जिन महत्वपूर्ण प्रश्नों की बात करने वाले हैं वे हर परीक्षाओं में लगभग पूछे ही जाते हैं। जैसे कि साधारणता आपसे पूछ लिया जाता है कि बेंजीन का सूत्र क्या है, (Benzen Ka Formula), बेंजीन बनाने की विधि लिखिए तथा बेंजीन का उदाहरण दीजिए। साथ ही आपसे Benzene Ki Sanrachna के बारे में भी विस्तार से पूछ लिया जाता है। इन सभी महत्व प्रश्नों को हमने अपने इस लेख में नीचे बताया है। आप प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले। तो बिना कोई देर किए चलिए शुरू करते हैं अपना आज का यह लेख बेंजीन का सूत्र।

समभारिक किसे कहते हैं?

बेंजीन क्या है? (Benzene Kya Hai?)

बेंजीन एक रासायनिक पदार्थ है। जिसे कार्बनिक रासायनिक पदार्थ कि श्रेणी में रखा गया है। यह एक रंगहीन, मीठी महक देने वाला रासायनिक पदार्थ है। इसका निर्माण प्राकृतिक तरीके से और आर्टिफिशियल दोनों तरीके से किया जा सकता है। अगर बात की जाए कि बेंजीन के प्राकृतिक स्रोत कौन-कौन से हैं तो ज्वालामुखी और जंगलों में लगी भीषण आग में तथा प्राकृतिक गैस या इसे कोयले से भी प्राप्त किया जाता है। बहुत महत्वपूर्ण रासायनिक पदार्थ होने के कारण रसायन विज्ञान में बेंजीन बहुत खास जगह रखता है।

बेंजीन का इस्तेमाल से ऐसे रसायन तैयार किए जाते हैं जिनका उपयोग नायलॉन प्लास्टिक रेजिन तथा सिंथेटिक फाइबर का निर्माण किया जा सके। इसके अतिरिक्त कुछ कीटनाशक, डिटर्जेंट तथा दवाएं आदि के निर्माण में इसका उपयोग किया जाता है। 

बेंजीन की खोज किसने की थी?

कार्बनिक रासायनिक पदार्थ की खोज महान वैज्ञानिक माइकल फैराडे ने सन 1825 में की थी। सर्वप्रथम वैज्ञानिक माइकल फैराडे ने तेलीय फिल्म (Oily Sheet Film) से बेंजीन को पृथक किया था। अपने प्रयोगों के आधार पर माइकल फैराडे ने पाया कि इस कार्बनिक पदार्थ में कार्बन और हाइड्रोजन की संख्या का अनुपात बराबर है जिस कारण उन्होंने इस पदार्थ का नाम कार्ब्यूरेटेड हाइड्रोजन रख दिया।

सन 1833 में जर्मन के एक वैज्ञानिक Mitscherlich ने इस कार्बनिक पदार्थ का नाम बेंजीन रखा।

बेंजीन के गुण

इसके गुण निम्न लिखित हैं –

  • यह पानी में घुलनशील होता है जबकि कार्बनिक विलायको में आसानी से घुल जाता है।
  • बेंजीन एक रंगहीन तरल पदार्थ है तथा इसमें एक मीठी सुगंधित गंध आती है।
  • इसका घनत्व 0.87 ग्राम प्रति सेंटीमीटर 3 होता है अर्थात यह पानी से भी हल्का होता है।
  • इस का क्वथनांक 80.5 डिग्री सेंटीग्रेड और गलनांक 5.5 डिग्री सेंटीग्रेड होता है।
  • बेंजीन एक अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ है।

बेंजीन का रासायनिक सूत्र क्या होता है?

बेंजीन के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद अब हम आइए जानते हैं बेंजीन का सूत्र (Benzene Ka Sutra) क्या होता है। तो दोस्तों बेंजीन का सूत्र होता है C6H6 । इस सूत्र से यह स्पष्ट होता है कि बेंजीन के प्रत्येक अणु (Benzene Ka Anusutra)के निर्माण में 6 कार्बन तथा 6 हाइड्रोजन परमाणुओं का योगदान होता है।

बेंजीन का सूत्र = C6H6

इस महत्वपूर्ण कार्बनिक पदार्थ अर्थात बेंजीन की संरचना अन्य कार्बनिक पदार्थों से थोड़ी सी अलग है। जब बेंजीन की खोज की गई थी तब उसकी संरचना को लेकर काफी मतभेद था। परंतु विभिन्न प्रयोगों के बाद इनकी एक स्पष्ट संरचना को प्रस्तुत किया गया जो कि निम्न प्रकार दी गई है – 

benzene ki sanrachna

यह संरचना देखने पर आपको प्रतीत होगा की बेंजीन की संरचना चक्रीय होती है जिसमें तीन डबल बॉन्ड होते हैं। 6 सिगमा बॉन्ड कार्बन कार्बन के मध्य होते हैं तथा 6 सिगमा बॉन्ड कार्बन हाइड्रोजन के मध्य होते हैं। तथा तीन पाई बांड कार्बन तथा कार्बन के मध्य होते हैं। अर्थात कुल मिलाकर बेंजीन में 12 सिगमा बॉन्ड पाए जाते हैं.

बेंजीन बनाने की विधि

प्रयोगशाला में बेंजीन के निर्माण के विधि बताई गई है –

  • जब सोडियम बेंजोएट की अभिक्रिया सोडा लाइम के साथ कराते हैं तब बेंजीन का निर्माण होता है। इसे आप निम्नलिखित अभिक्रिया से समझ सकते हैं:

बेंजीन बनाने की विधि

फिनॉल द्वारा बेंजीन का निर्माण : जब फेनॉल की अभिक्रिया जिंक चूर्ण के साथ कराते हैं तब व्यंजन प्राप्त होता है।

क्लोरो बेंजीन द्वारा बेंजीन का निर्माण : क्लोरो बेंजीन का अपचयन कराने पर बेंजीन प्राप्त होता है।

बेंजीन बनाने की विधि

बेंजीन का उपयोग

अब हम अपने इस लेख बेंजीन का सूत्र के अंतर्गत आपको इसके उपयोग बताने जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से पढ़ें क्योंकि इनसे संबंधित परीक्षा में काफी प्रश्न पूछे जाते हैं। बेंजीन के उपयोग निम्न प्रकार हैं –

  • बेंजीन का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के कार्बनिक पदार्थों के निर्माण में किया जाता है जैसे की फेनॉल, नाइट्रो बेंजीन, क्यूमिन एल्किल बेंजीन, साइक्लोहेक्सीन आदि।
  • इसका उपयोग प्रकार के फाइबर्स जैसे कि नायलॉन फाइबर के निर्माण में भी किया जाता है।
  • बहुत समय पहले बेंजीन का उपयोग धातुओं पर लगे तेल तथा ग्रीस को साफ करने में किया जाता था।
  • बेंजीन का उपयोग रंगों में प्रयोग होने वाले aniline तथा डिटर्जेंट में इस्तेमाल किए जाने वाले डोडेसेलबेंजीन के निर्माण में किया जाता है।

समस्थानिक किसे कहते हैं?

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस लेख में बेंजीन से संबंधित काफी विस्तार से चर्चा की और उम्मीद करते हैं आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों जैसे कि बेंजीन का सूत्र क्या होता है बेंजीन बनाने की विधि लिखिए, बेंजीन क्या है तथा बेंजीन का उपयोग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने अन्य मित्रों में भी शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी बेंजीन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो सके। बहुत जल्दी मिलेंगे एक नए लेख के साथ तब तक के लिए धन्यवाद दोस्तों।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *